The increase in the cases of the new variant Omicron of Corona all over the world is increasing everyone's concern.....After Britain, now the first death from Omicron has also occurred in America. are increasing rapidly.Initially, it was believed that the Omicron variant is not as dangerous as Delta. But a recent new study refutes the old claims. Not there.
पूरी दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस में इजाफा सभी की चिंता को और बढ़ा रहा है.....ब्रिटेन की बाद अब अमेरिका में भी ओमिक्रॉन से पहली मौत हो गई है.वहीं अमेरिका में इस नए वैरिंट के मामले में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं....भारत में भी ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं......यहां अभी तक 170 मामले सामने आए हैं.शुरुआत में ऐसा माना जा रहा थाा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा के जितना खतरनाक नहीं है.लेकिन हाल ही में हुई नई स्टडी पुराने दावों को खारिज करती है....यूके की नई स्टडी में दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से कम खतरनाक नहीं है.
#covid19 #omicroninfections #deltavariant
covid 19, omicron infections, omicron variant, delta variant, coronavirus lowers spermcount, कोविड-19, कोरोना, ओमिक्रॉन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़